27/12/2024 2:05 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में छठवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बाल मेले का आयोजन

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में छठवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेमराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। क्लस्टर स्तर के इस बाल मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार,राजकीय माध्यमिक विद्यालय पारनू व राजकीय माध्यमिक विद्यालय असलू के छठवीं से आठवीं कक्षा की विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन टीजीटी आर्ट्स सुरेश कुमार द्वारा किया गया। इस बाल मेले में विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता,एकल गान,समूह ज्ञान,एकल नृत्,समूह नृत्य,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व फन गेम्स का आयोजन किया गया। इस बाल मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए दीपक ठाकुर,लेख राम ठाकुर,मनोज मिश्रा,प्रदीप गौतम,अनिल कुमार,सुरेश कुमार,जगदीश चंद्,भूपेन्द्र सिंह और राज कुमारी निर्णायक की भूमिका में रहे। भाषण प्रतियोगिता में बुघार विद्यालय की छात्रा उर्वशी ने प्रथम व असलू विद्यालय की छात्रा कनिका ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में असलू विद्यालय की छात्रा आकांक्षा ने प्रथम व बुघार विद्यालय की छात्रा ने इशिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान में बुघार विद्यालय ने प्रथम व असलू विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान में बुघार विद्यालय ने प्रथम‌ व असलू विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पारनू प्रथम स्थान पर रहा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में पारनू विद्यालय की छात्राओं भूमिका व गीतांजलि ने प्रथम व बुखार विद्यालय के छात्र हितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गान में असलू विद्यालय की छात्रा कनिका ठाकुर ने प्रथम व बुघार विद्यालय की राधिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेले के दौरान विद्यार्थियों के लिए आयोजित फन गेम्स आकर्षण का केंद्र रहीं। फन गेम्स का संचालन मनोज मिश्रा,जगदीश चंद्र,भूपेंद्र सिंह व देवेंद्र चौहान द्वारा किया गया। मटका फोड़ में इशिता,म्यूजिकल गेम में प्रियंका,फेस पेंटिंग में सूर्यांश व चौकलेट जम्प में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेमराज ठाकुर ने कहा कि बाल मेला बाल विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही सामने आती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को बाल मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने कहा कि बाल मेला आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य बाल विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाकर उन्हें मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करते हैं,विद्यार्थियों को सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है और उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण सहायता मिलती है। इस अवसर पर दीपक ठाकुर,लेख राम ठाकुर,ईश्वर दत्त वर्मा,मनोज मिश्रा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,जगदीश चंद,नवीश कुमार,भूपेन्द्र सिंह,राज कुमारी,सौरभ शर्मा,शिवानी पाठक,अनिल,भारती शर्मा,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी,बबीता ठाकुर,रोमिला ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply