June 19, 2025 12:34 am

अम्बुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत एचआईवी एड्स से संबंधित जन जागरूकता सत्र कार्यक्रम विभिन्न स्थानों में आयोजित किए गए। नवगांव विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने एड्स बीमारी के उन्मूलन हेतु जन भागीदारी और जागरूकता के प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। अंबुजा फाउंडेशन के कर्मचारियों ने ट्रक चालकों के साथ भी रेड रिबन अभियान चलाया। क्षेत्रीय प्रबंधन और स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक ने एड्स बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर अंबुजा फाउंडेशन एक सप्ताह तक स्वास्थ्य परियोजना के गांवों में समुदाय के लोगों के साथ जागरूकता कार्यक्रम करेगा। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम “सही रास्ते पर चले” रखा गया है, जिसका अर्थ है सही रास्ते से चलकर भागीदारी और प्रयास से इस बीमारी को समाप्त करना। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि एड्स बीमारी से बचाव सही रास्ते से चल कर हो सकता है,जिसमें जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता है। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट भूपेंद गांधी ने बताया कि इस वर्ष भी सामाजिक संदेश प्रस्तुत किया जा रहा हैं जिससे लोग एड्स के खतरे से बचे रहे। इस मौके पर नवगांव से स्वास्थ्य सखी सीता नेगी ने रैली का आयोजन नवगांव में किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन का प्रयास जनजागृति और किशोर उम्र के लोगों को जानकारी के लिए एक अच्छा कदम है। स्वास्थ्य परियोजना समन्यक अजीत कुमार सिंह ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा और जानकारी देते हुए बताया कि नवगांव के अलावा सेवड़ा चंडी,रोड़ी,दाड़लाघाट,पकौटी और कशलोग गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply