April 30, 2025 3:18 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में मनाया गया जल दिवस।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से जल दिवस मनाया गया। जल दिवस पर विद्यार्थियों को जल के महत्व पर प्रकाश डाला गया और जल को कैसे संरक्षित किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से आरती सोनी,मदन शर्मा तथा उनकी टीम ने विद्यार्थियों से “जल संरक्षण” इस विषय को आशय मानकर पेंटिंग, मॉडल तथा नाटक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसी प्रकार मंजू बाला तथा मीनू राणा ने इस विषय को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा तथा तेजेंद्र शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने विद्यार्थियों को इस दिवस की महत्ता पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने की सार्थकता तभी है यदि हम आप सभी जल की एक एक बूंद का महत्व को समझे और इसका संरक्षण हर तरीके से करें।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement