दाड़लाघाट
राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता पीएनबी से सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक जय देवेंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष हेम चंद ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर ईश्वर वंदना से हुआ। मंच संचालक पुष्पेंद्र ने आकर्षक व प्रभावशाली ढंग से कार्यक्रम का आयोजन करवाया। केंद्रीय मुख्य अध्यापक राम चंद ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर गुणवता पूर्ण शिक्षा के लिए आगामी योजना सांझा की जिसके लिए अभिभावकों से सहयोग की। प्राथमिक विद्यालय की नर्सरी कक्षा के नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। सातवीं तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों नंद किशोर,दीक्षांत,लक्ष्य,कृतिका,तन्वी,वरुण आदि ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किए। लोगों ने इसका भरपूर आनंद लेते हुए मनोरंजन किया और जागरूकता भी हासिल की। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आठवीं कक्षा की छात्रा कृतिका के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी सभी दर्शकों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष जय देवेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए बताया कि वह भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से नशे से दूर रहने की अपील की तथा माताओं से विशेष आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को संस्कारित व चरित्रवान बनाने में संपूर्ण सहयोग करें। मुख्य अतिथि हेम चंद ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे स्कूल विकास और गुणवाता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर राम चंद,नरेश,अंजलि,नरेंद्र,मनोज,पुष्पेंद,प्रकाश,धर्म पाल,हेम राज,विनोद,जय प्रकाश,प्रयोगशाला सहायक हेमराज,क्लर्क सुरेंद्र,दुर्गाराम,लीला,विद्या,रामकली,चंपा,महेश,पवना और कांता उपस्थित रहें।
पूरे वर्ष में विभिन्न गतिविधियों में शामिल उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा में अग्रणी विद्यार्थियों में कृतिका,दीक्षांत,नमन,याचना,ईशान,नंद,शिवम,किशोर,मानस,पंकज,चेतना,यशवी,लक्षिता,प्रियंका को समन्नित किया गया। बोर्ड की दसवीं कक्षा में चेतना,दामिनी और मुस्कान को उनके अभिभावकों के साथ समान्नित किया गया।