April 30, 2025 3:36 am

राजकीय उच्च विद्यालय कश्लोग ने तंबाकू मुक्त विद्यालय का प्रमाण पत्र किया प्राप्त

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,

अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट और सलाम मुंबई फाउंडेशन के तकनीकी मार्गदर्शन में राजकीय उच्च विद्यालय कश्लोग ने तंबाकू मुक्त विद्यालय कार्यक्रम के तहत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से सम्बंधित सभी 9 मानकों को पूरा करते हुए तंबाकू मुक्त विद्यालय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। हेड मास्टर सुशील शर्मा ने विद्यार्थियों,शिक्षकों,स्वास्थ्य सखी कार्यकर्ताओं को आभार जताते हुए कहा कि अंबुजा फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है जिससे विद्यार्थियों के तंबाकू मुक्त जीवन की शुरुआत अध्ययनकाल से ही कर सकते हैं। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी मुकेश सक्सेना ने कहा कि तंबाकू मुक्त विद्यालय की पहल एक सार्थक प्रयास है जिससे किशोरवस्था में ही विद्यार्थियों के अंदर तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने की जानकारी,स्वस्थ्य परिवेश और स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण और पहल होता है। स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू मुक्त विद्यालय कार्यक्रम में 49 विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है जिससे बच्चों के अंदर स्वस्थ्य जीवन शैली और आदत का विकास हो सके।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement