22/12/2024 12:07 pm

राजकीय प्राथमिक पाठशाला काकड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया गया आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय प्राथमिक पाठशाला काकड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में रामचंद्र शर्मा (बीएसएनल से सेवानिवृत) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं नरेंद्र कुमार शर्मा (बीएसएनल से सेवानिवृत) तथा नरेश शर्मा समाजसेवी (स्टोन क्रेशर मालिक) एवं उमेश शर्मा (सचिवालय सेवाओं से सेवानिवृत) ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित कर किया गया। पाठशाला के मुख्य शिक्षक मनोहर लाल शर्मा ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और पाठशाला में होने वाली गतिविधियों व उपलब्धियों से अवगत करवाया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बृजलाल पंवर ने सरकारी विद्यालयों में हो रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास कार्यक्रमों से अवगत करवाया। वहीं एचपीपीटीएफ खंड धुन्दन के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने उपस्थित जनमानस को अपने वक्तव्य से प्रभावित किया। केंद्र मुख्य शिक्षक रामचंद चंदेल ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के टिप्स दिए। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (एजुकेशन) अंबुजा फाउंडेशन आरती सोनी ने अंबुजा फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए स्कूलों में चलाए जा रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास कार्यक्रमों से अवगत करवाया। इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए और पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों की माताओं को उपहार वितरित किए गए। प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल पंवर द्वारा पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों की माताओं को उपहार वितरित किए तथा पाठशाला के लिए जिन्होंने भूमि दान की थी उन सभी लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्णिमा शर्मा,वीना शर्मा,अनुपम गौतम,हेमराज शर्मा,खेमराज,संदीप वर्मा,अनीश शर्मा,अनुराधा,चंद लाल,मदन ठाकुर,नीलम शर्मा,जगरनाथ,गंगादास,सत्यपाल,संजय गौतम सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply