दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पंचायत प्रधान चाखड़ गुरुदेई ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों की उपलब्धियों को साझा किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन जीत लिया। अंग्रेजी प्रवक्ता दीपक ठाकुर द्वारा रचित व निर्देशित संगीत नाटक “शहीद का आखिरी खत” ने उपस्थित लोगों की आंखें भर दीं। पंचायत प्रधान गुरुदेई ठाकुर ने शैक्षिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कक्षा 12वीं से वंदना ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार दिया गया। इस समारोह में पूर्व प्रधान विजय ठाकुर,आसपास के गांव के सेवानिवृत्ति अधिकारी,विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य,स्कूल इंचार्ज व अध्यापकगण,स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।