दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत रौडी और अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट ने मिलकर एक सफल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण,जांच,परामर्श और निःशुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत प्रधान रोडी रीना शर्मा,डॉ रुचि शर्मा और भूपेंद्र गांधी ने दीपोत्सव से किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने श्रवण रोग,स्त्री रोग,बाल रोग,न्यूरोलॉजी,आंख रोग और हड्डी रोग के मरीजों को दवाइयां प्रदान कीं। डॉ रुचि शर्मा ने लोगों की भागीदारी के लिए जताते हुए आश्वस्त किया कि गंभीर और रेफरल मरीजों को स्पर्श मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शिमला में न्यूनतम शुल्क पर व्यवस्था की जाएगी। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मुकेश सक्सेना ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय-समय पर संचालित किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन सतत प्रयासरत रहेगा ताकि लोगों की भागीदारी नियमित बनी रहे। इस मौके पर पंचायत प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया,हरदेव शर्मा,मदन शर्मा,सुनीता शर्मा,अनीता शर्मा,सुनीता देवी,रजनी देवी,बिमला देवी,रीनू देवी,नीलम ठाकुर,हर्षा देवी,सीता नेगी,स्नेहलता शर्मा,सोमा देवी,गीता कपूर,भावना ठाकुर,अंबुजा विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।