April 30, 2025 3:12 am

सरकारी बस और निजी कार की टक्कर,कोई जानमाल का नुकसान नही

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार (चंडी)
हिमाचल में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला आज दून विधानसभा के अंतर्गत चंडी ( शारडीघाट) में हुआ जिसमे सुबह सवेरे रामशहर से सोलन जा रही HRTC बस की टक्कर शारडीघाट(चंडी) के समीप एक निजी गाड़ी से हो गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार hrtc बस रोज की तरह रामशहर से सोलन के लिए आ रही थी जैसे ही शारदीघाट के पास पंहुची अचानक कार से टकर हों गई ड्राइवर की सुझभुज से कोई बड़ा हसदा नही हुआ पहाड़ी इलाके में सड़क हासदों का मुख्य कारण हॉर्न का प्रयोग ना करना भी है

Leave a Reply

Recent News

Advertisement