April 29, 2025 4:57 pm

सोलन में चलती टूरिस्ट बस का खुला टायर,टला बड़ा हादसा

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार(सोलन)

सोलन के शमलेच में आज
एक बड़ा हासदा होने से टल गया जब एक टूरिस्ट बस दिल्ली से शिमला सवारी ले के जा रही थी तो समलेच के पास टायर खुल गया था पर गणमित रही की कोई जानी नुकसान नही हुआ यह बस रात को करीब 11 बजे दिल्ली से शिमला के लिए निकली थी जिसने सुबह करीब 7बजे शिमला पहुंचना था जिसका सोलन में टायर खुल गया इस बस की ऑनलाइन बुकिंग थी जिसमे लगभग 40 से42 लोग सवार थे बस का नंबर DD01S9139 है बस ड्राइवर ने बताया की बस की ऑनलइन बुकिंग हैं जिसे उन्हे दिल्ली से शिमला सवारी छोड़नी थी ड्राइवर की सुझभुज से बहुत बड़ा हाशदा टल गया ड्राइवर के अनुसार बस के पिछले टायर के सारे नट खुल गये है जिससे टायर खुल कर दूर चला गया था
बाकी बस के परमिट और कागजो की जाँच चल रही हैं स्वारियों को दूसरी बस से शिमला भेजा जा रहा है

Leave a Reply