दाड़लाघाट
दाड़लाघाट में अंबुजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किसान दिवस समारोह में डेढ़ सौ किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा योगराज चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हॉर्टिकल्चर विभाग से ललित ठाकुर और ग्राम पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया ने भी भाग लिया।किसान दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई और एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विजेता किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंबुजा अदाणी सीमेंट लिमिटेड के क्लस्टर प्रमुख मुकेश सक्सेना ने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन इस क्षेत्र के किसानों को सहयोग करता रहेगा और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जागरूक करेगा। कार्यक्रम में बागवानी विभाग से ललित ठाकुर ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि आत्मा योगराज ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला।