December 9, 2025 8:53 am

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आरंभ

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आरंभ किया गया। इस वर्ष सात दिवसीय एनएसएस शिविर की थीम यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रुचि रमेश मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। एनएसएस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में होने वाली गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। दाड़लाघाट महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने कोटला गांव को गोद लिया है। सभी स्वयंसेवियों को तीन समूहों में बांटा गया है। पटेल समूह की प्रतिनिधि ममता,नेहरू समूह की प्रतिनिधि स्नेहा और सुभाष समूह की प्रतिनिधि निशा को बनाया गया। इस शिविर में 31 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे है। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रासंगिकता पर जानकारी दी। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement