कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक पुलिस हैडक्वाटर डीएसपी सोलन के समक्ष पुलिस लाइन सोलन की में गई,जिसमें सर्वप्रथम कल एक पुलिस पेंशनर जो सब इंस्पेक्टर रैंक से रिटायर शिवराम चौधरी निवासी नालागढ़ की हृदय गति से अचानक निधन हो गया उनके प्रति ईश्वर से प्रार्थना की गई व उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और पुलिस अधीक्षक बद्दी का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने पूरी तरह से अंतिम सम्मान प्रदान करवाया जिसके लिए संगठन उनका आभार प्रकट करता है। बैठक में संगठन की तरफ से अपनी पुरानी मांगों पर विचार विमर्श किया और आग्रह किया गया कि इन मांगों को पुलिस हैडक्वाटर को भेज कर मंजूर करवाया जाए जो भी मांग पुलिस विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है उसे सरकार को भेजा जाए ताकि वहां से इन मांगों को स्वीकार किया जा सके। बैठक में धनीराम तनवर वरिष्ठ मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारिणी व जिला सोलन के पुलिस पेंशनर संगठन ने मांग उठाई की जो भी अंतिम सम्मान पुलिस पेंशनर के निधन होने पर पुलिस विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है उसके लिए धन्यवाद मगर प्रदेश पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया गया कि जब भी किसी पुलिस पेंशनर के निधन होने की सूचना उसके स्थानीय थाना में प्राप्त हो तो वहां से कृपया एक हेड कांस्टेबल व चार जवान अन्तिम सम्मान में भेजी जाए ताकि पूरी तरह से गार्ड ऑफ ऑनर उसे प्रदान किया जा सके और हर पेंशनर चाहे वह किसी भी रैंक से रिटायर हुआ हो एक समान से उसका अंतिम सम्मान करने के आदेश दिए जाऐ।रैंक वाइज अंतिम सम्मान ना प्रदान किया जाए क्योंकि रिटायर होने के बाद कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नहीं रह जाता वह केवल पुलिस पेंशनर ही कहलाया जाता है। संगठन को वर्तमान पुलिस महानिदेशक से पूरी आशा है कि वह इस पुण्य कार्य के लिए इस प्रकार का आदेश जरूर प्रदान करेंगे क्योंकि इन्होंने पुलिस पेंशनर के लिए अच्छे-अच्छे निर्णय लिए हैं । दूसरी इस प्रकार की मांगे कई सालों से संगठन द्वारा की जा रही है मगर उस पर पुलिस हैडक्वाटर द्वारा कोई उचित समाधान नहीं किया जा रहा है जैसे की संगठन ने सालों से मांग रखी है कि पुलिस पेंशनर व पुलिस कर्मी के बच्चों को पुलिस भर्ती में कुछ सिटे आरक्षित की जानी चाहिए । दूसरा की जो भी सस्ते सामान की कैंटीन पुलिस लाइनों में खोली गई है उसे महीने में किसी डेट को फिक्स करके हर थाना क्षेत्र में मोबाइल कैंटीन के तौर पर भेजा जाए ताकि दूरदराज के पेंशनरों को सामान लेने के लिए आसानी हो जाए। कई सालों से यह भी मांग की जाती है कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों को जो एक्स्ट्रा पे दी जाती है वह नए स्केल पर नहीं दी जा रही है जो बड़े खेद का विषय है। फौजी पैटर्न के अनुसार किसी भी रैंक का कर्मचारी 1 साल रिटायर होने से पहले अगर उसकी प्रमोशन ड्यू है तो उसे ऑनरेरी रैंक प्रदान किया जाए जैसा की फौज में ऑनरेरी कैप्टन को दिया जाता है। अदर रैंक के कर्मचारी जैसे कांस्टेबल हेड कांस्टेबल को पहले की तरह जिला कैडर में ही रखा जाए ना की उन्हें प्रदेश का कैडर में डाला जाए। सरकार से यह भी आग्रह है कि वह जल्द सभी जिला को पुलिस पेंशनर के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए जल्द बजट प्रदान करें क्योंकि काफी अरसे से इन बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित पेंशनर अपना पूरा इलाज नहीं करवा सकते । काफी समय से संगठन की मीटिंग आईजी वेलफेयर के साथ नहीं हो रही है जबकि पहले भी मांग की जा चुकी है कि हर 6 महीने में एक मीटिंग इनके साथ रखी जाए ताकि आमने-सामने बैठकर अपनी मांगों के बारे विचार विमर्श किया जा सके। बैठक में एस पी ,रिटायर विरेंद्र कंवर,राम कुमार,मदनलाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष नेकीराम,बेद ठाकुर,धर्म सिंह ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर,रतिराम शर्मा,दीप राम ठाकुर,संत राम चंदेल,पतराम पवर,जगन्नाथ निराला जीत सिंह sahit करीब 60पुलिस पेंशनरो ने भाग लिया।





