परवाणु (पवन कुमार)
परवाणु से शिमला फोरलेन पर सनवारा टोलप्लाजा पर अब नई कम्पनी आशीष अग्रवाल के नाम से एक वर्ष तक टोल कलेक्शन करेगी I एनएचएआई की और से 27 दिसम्बर को बीड ओपन की गई I जिसमे आशीष अग्रवाल कम्पनी ने 40.62 करोड का आन लाईन टेडर भर कर टेंडर मे अपने नाम किया I इस बार सनवारा टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन के लिए नौ कंम्पनीयो ने आनलाईन टेडर मे भाग लिया था I जबकि बीड ओपन होने के बाद आशीष अग्पवाल कंम्पनी ने सबसे ज्यादा बीड दी थी I हालाकि दुसरे नंबर पर सनवारा टोलप्लाजा पर वर्तमान मे काम कर रही आशीमा रोड कैरियर रही I इस कम्पनी ने 40.58 करोड की बीड भरी थी दोनो के बीच मात्र चार लाख का अंतर रहा है I एनएचएआई की और से सभी ओपचारिकता पुरी करने के बाद आशीष अग्रवाल कम्पनी अपना कार्यभार सम्भाल लेगी I इससे पहले सनवारा टोलप्लाजा पर कई कम्पनीयां काम कर चुकी है I एनएचएआई हर वर्ष दिसम्बर मे टेंडर प्रक्रिया करती है I वर्तमान मे आशीमा रोड कैरियर के मैनेजर आशीष ने बताया की पिछले वर्ष हमने टोल कलेक्शन का टेंडर 40.15 करोड मे लिया था I लेकिन इस बार टोल कलैक्शन की बीड 40.62 करोड मे गई है I