पवन कुमार
सामाजिक संस्थाये मिलकर बद्दी मे करेगी वस्त्र वितरण
श्री दुर्गा माता सेवा ट्रस्ट हाऊसिंग बोर्ड फेस 3 की अगुवाई में श्रीमती विद्या देवी मानव सेवा ट्रस्ट सूरजपुर,रैजिडैन्टस वैलफेयर एसोसिएशन फेस 3,हिम जन कल्याण समिति फेस 3,श्री हरिओम योगा सोसायटी बद्दी और गौ सेवा समिति बिलांवाली लवाणा के सदस्य 5 जनवरी दिन रविवार को सांय 3 बजे बद्दी की झुग्गी-बस्तियों में सर्दियों के कपड़े बांटेंगे उपरोक्त सामाजिक संस्थाओं के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी रविवार को 3 बजे हिमुडा परिसर सामने दशहरा ग्राउंड में एकत्रित होंगे वहां से झुग्गी झोपड़ियों में चलेंगे और जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के कपड़े बांटने चलेंगे डा० श्रीकांत शर्मा ने इसकी जानकारी दी और संस्था के साथ जुड़े लोगो से साथ चलने का आग्रह किया