पवन कुमार(सुबाथू)
सुबाथू में इस वर्ष पहली बार आयोजित न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने स्थानीय निवासियों और सेना परिवारों के दिलों को छू लिया। यह भव्य आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भावनात्मक क्षणों और मनोरंजन का अनूठा संगम रहा। कार्यक्रम का आरंभ दीपक के मधुर गीत “एक अजनबी हसीना यूं मुलाकात हो गई” से हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद “रात कली एक ख्वाब में आई” जैसे गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हिमाचली सिंगर श्रुति शर्मा ने भी अपने गीत “चुरा लिया है तुमने जो दिल को” से शुरुआत करते हुए “बांहों में चले आ” और “ये रातें ये मौसम” जैसे सुपरहिट गानों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसवीएन स्कूल कुनिहार के प्रिंसिपल टीसी गर्ग बतौर मुख्यातिथि व उनके सपुत्र लूपिनगर्ग सहित जलशक्ति विभाग के एसडीओ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति हुए। कार्यक्रम में चार चाँद उस वक़्त लगे ज़ब 14 जीटीसी (गोरखा ट्रेनिंग सेंटर) के तीन पूर्व एसएम शीतल प्रसाद पुन (सेना मेडल प्राप्त), जीएसएम सेबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन धन बहादुर गुरुंग, और सेंटर एसएम सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट फत्ता बहादुर गुरुंग गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए। इस म्यूजिकल नाईट में रुद्राक्ष बैंड ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जोश भर दिया। बैंड के जोशीले गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। मशहूर सिंगर ललित भारद्वाज ने भी हिंदी पंजाबी गीतों का तड़का लगाया। फन पॉइंट पूल की ओर से आयोजित इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के आयोजक नवीन थापा ने भी अपनी गायकी का जलवा दिखा कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के बीच मंच संचालन कर रहे जोगिंन्द्र कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माहौल भावुक कर दिया। उपस्थित लोगों ने वीर सपूतों की कुर्बानियों को याद कर उन्हें नमन किया। सुबाथू के इस पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने स्थानीय समुदाय के लिए एक नई परंपरा की नींव रखी। लोगों ने इसे एक शानदार आयोजन बताया और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई। इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने जहां एक ओर लोगों का मनोरंजन किया, वहीं दूसरी ओर शहीदों की याद दिला देशभक्ति का संदेश भी दिया। इस अवसर पर आयोजक कपिल गुप्ता, देव दत्त शर्मा भी मौजूद रहे।