07/01/2025 12:02 am

पंचायत बखालग के डोडी गांव को नगर पंचायत अर्की में शामिल न करने को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत प्रधान सहित  एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल को  सौंपा ज्ञापन

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के डोडी गांव को नगर पंचायत अर्की में शामिल न करने को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत प्रधान रूप देई व उपप्रधान पूर्ण चंद शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गांव को नगर पंचायत अर्की में शामिल करने का विरोध किया गया है । पंचायत उप प्रधान पूर्ण शर्मा ने बताया कि उक्त प्रस्ताव अर्की नगर पंचायत द्वारा प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया है। उन्होने बताया कि पंचायत कार्यालय में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामवासियों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी और अर्की नगर पंचायत में शामिल होने का कड़ा विरोध किया था। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से डोडी गांव को नगर पंचायत में शामिल न करने का प्रस्ताव पारित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने सरकार से आग्रह किया हे कि उनके गांव को बखालग पंचायत में ही रहने दिया जाए। इस अवसर पर नंदलाल शर्मा,नित्यानंद,हरीओम,नरेश,तुलसीराम,लब्धराम,जयनंद,हेमलता,अंजु देवी,उमा,अंबिका आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply