अर्की
नगर पंचायत अर्की की मासिक बैठक अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मक डंपिंग पॉइंट के लिए मांझू सड़क पर स्थित आनंदमठ क्षेत्र के साथ नाले में स्थायी व्यवस्था बनाने पर सहमति व्यक्त की गई। प्रधान अनुज गुप्ता ने बताया कि इसके लिए मठ के साथ सड़क बनाई गई है ताकि मक डंपिंग का कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होने बताया कि इसके लिए औपचारिकताऐं पूरी होते ही शहर में मक डंपिंग के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके तहत ट्रॉली, टिप्पर और ट्रक के लिए किराया निर्धारित किया गया। छोटी ट्रैक्टर ट्रॉली,पिक अप आदि का 150 रू, टिप्पर का 200 रू तथा बड़े ट्रक का 500 रू किराया निर्धारित किया गया। इसके अलावा, शहर में पार्किंग की बढ़ती समस्या के समाधान एवं लोगों की मांग पर वार्ड 3 में बनी नई पार्किंग की दरें तय की गई। छोटी गाड़ियों के लिए 300 तथा बड़ी गाड़ियों के लिए 400 रू शुल्क तय किया गया तथा बीएसएनएल कार्यालय के समीप हवाघर में पहले से मौजूद पार्किंग के लिए 200 रू छोटी गाड़ी और 250 रू बड़ी गाड़ी का शुल्क निर्धारित किया गया।इसके अलावा सालाना भुगतान करने वालों के लिए इन्हीं जगहों में एक निश्चित स्थान देने का निर्णय लिया गया जहां उनकी गाड़ी नियमित रूप से पार्क हो सकेगी। बैठक में एलआईसी कार्यालय से लेकर मुख्य सड़क मार्ग में शालाघाट की ओर नगर पंचायत की परिधि में एवं बस स्टैंड से अर्की बाजार सड़क की ओर येलो लाईन पार्किंग बनाने पर भी चर्चा की गई। इससे सड़क के साथ के घरों एवं दुकानदारों को अपने वाहन पार्क करने में आसानी होगी , साथ ही शहर में वाहनों के जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा इसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न वार्डों में स्लम एरिया बन गए हैं जिनमें प्रवासी मजदूर झुग्गी झोपड़िया बना कर रह रहे हैं जिसके लिए एक विस्तृत योजना बनाकर एक ही जगह पर इन विस्थापितों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग बनाकर एक छत के नीचे स्थापित किया जाएगा , जिससे उन लोगों को बेहतर आवास मिल सके जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। इस योजना के तहत वन रूम और टू रूम सेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें इन लोगों को कम कीमत सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव अर्बन डेवलपमेंट को भेजा जाएगा। नगर पंचायत ने एनएमडीसी द्वारा वापस की गई कुछ जमीन पर इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भी रखा ताकि शहर के बच्चों को खेलकूद एवं युवाओं को खेलों में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।बैठक में नगर पंचायत की खाली दुकानों को किराए पर देने का निर्णय लिया गया कुछ लोगों द्वारा अपने परिवारों को बीपीएल से बाहर करने का आग्रह किया गया इसके अलावा, बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्यों, सफाई और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बैठक में शहरवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की बात की और आगामी कार्यों के लिए सकारात्मक निर्णय लेने पर बल दिया। इस दौरान सचिव अभिनव शर्मा, पार्षद निर्मला,पदम कौशल,धर्मपाल शर्मा,प्रदीप शर्मा कुलदीप सूद,विनय वशिष्ठ सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।





