पट्टा महलोग पवन कुमार सिंघ
सोलन. दून विधानसभा के अंतर्गत गुरद्वारा हरीपुर साहिब से थोड़ा आगे भोगपुर के पास एक गुफा है जहाँ पर एक बजुर्ग लगभग 55 सालो से एक छोटी सी झूगी बना कर रहता हैं बारिश हों ठंड हों उसकी कोई खबर नही लेता था जैसे ही इसकी जानकारी दून युवा हेल्प ग्रुप को मिली तो उन्होंने जा कर जगह का निरीक्षण किया और पाया की यह बात सही है तो दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिन्स जी ने तुरंत अपनी टीम के साथ मिलकर बजुर्ग को पका चदर का शेड बनाने का काम शुरू कर दिया था और शेड बनकर तैयार हों गया हैं दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिंस जी ने बताया की वह काफी समय से गरीब और असहाय लोगो की मदद कर रहे है
उधर बजुर्ग जितेंद्र ने बताया की उनकी उम्र 60 वर्ष से उपर है और वह लगभग 55 वर्षो से ऐसे ही टूटी झूंगी मे रह कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उन्होने दून युवा हेल्प ग्रुप का धन्यवाद किया है दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिंस जी ने बताया की उनके लिए बिजली और वृद्धा पेंशन के लिए भी प्रयास करेंगे ताकि वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके और प्रिंस भाई ने कहा की जैसा आप सभी को पता ही है हरिपुर गुरुद्वारा गुफा के पास एक बजुर्ग बाबा झूंगी बनाके रहता था जो की चारों तरफ़ से खुली हुई थी बजुर्ग बाबा उसी में लंबे समय से अपनी ज़िंदगी निकाल रहा था उसके आगे पीछे कोई नहीं है बेसहारा है पता नहीं कितनी कड़कती ठंड,सर्दियां बाबा ने उस जूँगी में निकाली होगी कैसे निकाली होगी वो ही जानता है हमे तो देख कर भी डर लग रहा था कैसे सोता होगा साँप कीड़े मकोड़े सब कहीं से खुली तो आज आप सभी के सहयोग से बुजुर्ग बाबा के लिए घर बना दिया गया है घर बनाने का काम पूरा हो चुका है प्रिन्स ने अपनी टीम और ग्रुपके साथ जुड़े लोगा से कहा की आप सभी भाइयों का 1,000 बार भी धन्यवाद करूँ वो भी कम है जो आप इस नेक काम में सभी साथ है सभी भाइयों का बहुत बहुत धन्यवाद जी