जयनगर ब्यूरो
अर्की उपमंडल के जयनगर में 11 जनवरी को सर्वोदय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन अर्की के युवा नेता शशिकांत शर्मा व सहयोगी मनोज कुमार, अशोक भारद्वाज दूनी चंद, सुशील शर्मा, ललित शर्मा, राहुल ठाकुर, मयंक के सहयोग से किया जाएगा।
यह रक्तदान शिविर वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक स्वर्गीय भानू शर्मा के आदर्श व सेवा भावना को समर्पित किया गया है।
शशिकांत शर्मा ने सभी इच्छुक व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की है।
यदि कोई भी रक्तदान करना चाहता है तो 7650900066, 7018222964, 9816869869, 8219982688, 8894958190, 8219596716, 77258 00006 नंबरो पर संपर्क करें।