April 30, 2025 2:02 am

वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में कल आयोजित होगी फ्रेशर पार्टी “नवागत महोत्सव 2025 “

[adsforwp id="60"]


चंडी पवन कुमार


वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय महाविद्यालय चंडी (सोलन )में डीएलएड एवं बीएड प्रथम वर्ष के नुतन प्रशिक्षुओ को डीएलएड एवं बीएड द्वितीय वर्ष एवं संपूर्ण वी एस एल एम परिवार द्वारा फ्रेशर पार्टी “नवागत महोत्सव 2025” के अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2025को आयोजित की जा रही है l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएड एवं डीएलएड की प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी l जिसमे रैंप पर प्रशिक्षुओं द्वारा मॉडलिंग मुख्य आकर्षण रहेगा l

Leave a Reply

Recent News

Advertisement