अर्की
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ हि. प्र. इकाई अर्की की मासिक बैठक इकाई के प्रधान देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रधान बाबू राम कौंडल व जिला महामंत्री के. सी. शर्मा विशेष रुप में उपस्थित रहे। इस मौके पर इकाई के महामंत्री आर आर वर्मा ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। बैठक में पेंशनरों से सम्बंधित मांगों व समस्याओं पर गम्भीरता से चर्चा की गई व हिमाचल सरकार से मांग की गई कि पेशनरों की समस्याओं का समाधान किया शीघ्रातिशीघ्र किया जाय। क्योंकि पूर्व कर्मचारियों की वित्तिय सम्बंधित परेशानियां बड़े लंबे समय से चली आ रही है। हिमाचल सरकार से एक बार फिर महासंघ अनुरोध करता है कि हमारी मांगो को पूर्णराज्य दिवस 25 जनवरी के दिन पूर्ण करने की घोषणा करें। उन्होंने मांग की है कि जनवरी 2016 से संशोधित वेतन मान का एरियर जोकि 6500 रु शेष पूर्वकर्मचारियों का है। संशोधित ग्रेज्युटी का एरियर की भी शीघ्र घोषणा की जाय। लीव एन केशमेंट के एरियर की भी शीघ्र घोषणा की जाय। 42 महीने का डीए भी शीघ्र दिया जाय। 11% डीए जो कि डीयू हो चुका है इसे भी सरकार जल्द देने की घोषणा करें। महासंघ हिमाचल में दुबारा ट्राइब्यूनल को खोलने का सख्त विरोध करता है क्योंकि इस पर करोड़ो का बेकार का खर्चा पड़ेगा यदि उस पैसे को पूर्व कर्मचारियों को देगा तो अति उत्तम होगा व मेडिकल बिलों का भुगतान अभी तक नही हुआ जबकि सरकार ने इस बारे कहा भी था। इस बारे भी सरकार शीघ्र घोषणा करें। महासंघ के सभी सदस्यों व पदाधिकारीयों ने रोष व्यक्त करते हुए कहाकि यदि इनकी मांगो को माना नही गया तो सभी सदस्य सड़कों पर प्रदर्शन व धरने पर मजबूर हो जाएंगे। बैठक में लगभग 60 लोग उपस्थित रहे।