08/01/2025 6:18 pm

वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में हुआ फ्रेशर पार्टी “नवागत् महोत्सव “का आयोजन

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार

वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी के बहुउद्देशीय सभागार मे बीएड एवं डीएलएड सत्र 2024- 26 के नूतन प्रशिक्षुओ को बीएड एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओ एवं संपूर्ण वीएसएलएम परिवार द्वारा कॉलेज सभागार में विदाई पार्टी नवगत् महोत्सव शीर्षक के अंतर्गत आयोजन किया गया l कॉलेज के कनिष्ठ डीएलएड एवं बीएड के प्रशिक्षुओ और संपूर्ण वीएसएलएम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में इस शानदार पार्टी का आयोजन किया l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक प्रबंधन एवं आयोजन कॉलेज प्रबंधन समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा के उचित मार्गदर्शन में हुआ l इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलन एवं बीएड के प्रशिक्षुओ की सामूहिक सरस्वती वंदना एवं वेदोंच्चारण के साथ हुआ l इसके बाद इस रंगारंग सांस्कृतिक में प्रशिक्षुओ ने अपने सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की कॉलेज सभागार में बारी_बारी से मनमोहक प्रस्तुतियां दी l जिसमें भांगड़ा , हिमाचली नाटी ,हरियाणवी नृत्य, एकल एवं सामूहिक नृत्य ,शिक्षाप्रद लघु नाटिका का बखूबी प्रस्तुतीकरण बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ सभागार में मंच पर किया l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डीएलएड के प्रशिक्षुओ द्वारा रैंप पर प्रस्तुत मॉडलिंग रही ,जिसने सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बीएड के कोअमित मिस्टर एवं मीनाक्षी को मिस फ्रेशर के खिताब एवं स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया l इस प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब प्रियंका एवं तुषार ने हासिल किया l मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है l साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षुओ को भविष्य में अच्छे अध्यापक बनने और समाज में अपनी अग्रणी एवं सकारात्मक भूमिका को निभाने का आह्वान किया l साथी उन्होंने सभी प्रशिक्षुओ के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राज मणि शर्मा एवं डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा शर्मा ने भी अपने विचार रखें l कार्यक्रम के अंत में बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु लायक राम ने इस शानदार पार्टी के आयोजन के लिए अपने अपनी संपूर्ण कक्षा की तरफ से आभार व्यक्त किया l इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्य डीएलएड द्वितीय वर्ष की रजत, दीपक, मीनाक्षी एवं कीर्ति ने बखूबी से किया l इस अवसर पर सभी को प्रीति भोज का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया l इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के सदस्यों में संजीव चौहान , महेश शर्मा ,हुक्मीदत , देवेंद्र डोगरा, सपना चौहान, कुसुम लता शर्मा, शीतल शर्मा, अनुराधा ठाकुर, निशा चौहान ,रवीना कुमारी , हितेश शर्मा, दीपिका गौतम तनुज शर्मा , रितिका शर्मा , मनीषा गुप्ता , सरोज कुमारी, वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के समस्त स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ बीएड और डीएलएड के कनिष्ठ और वरिष्ठ प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ll

Leave a Reply