April 30, 2025 3:20 am

विनोद सुल्तानपुरी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार
कसौली विधानसभा के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली के विभिन्न विकासात्मक मसलों को लेकर आज नई दिल्ली में माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाक़ात की और कसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया। जिसमे विशेष रूप  विषयों पर चर्चा की CRIF के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग से परवाणु शहर तक संपर्क मार्ग का निर्माण। इस संपर्क मार्ग से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा, ESI अस्पताल को यातायात, व्यापार में वृद्धि, व समय की बचत होगी जोहड़जी से मल्लाह सड़क के बारे विस्तृत चर्चा की जिससे की स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
कसौली विधानसभा के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी का धन्यवाद किया और कहा की जिन्होंने मुझे अपना क़ीमती समय दिया व आश्वस्त किया के इस पर अवश्य विचार करेंगे।

    Leave a Reply

    Recent News

    Advertisement