10/01/2025 3:09 am

चंडी (अर्की) विद्यालय ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत करवाया साइंस क्विज व मेंटरिंग।

[adsforwp id="60"]

अर्की

पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़ला घाट के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा के द्वारा एलिमेंट्री कक्षाओं की मेंटरिंग करवाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को आई. टी. आई. के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कोर्सेज के बारे में बताया जो उनके जीवन कौशल को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने विस्तार से स्किल को अपनाने पर बल दिया ताकि आने वाले भविष्य में बच्चे अपना जीवन यापन स्वयं कर सके। आज ही राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत साइंस व मेथ क्लब द्वारा एलीमेंट्री कक्षाओं (छठी से आठवीं) के लिए साइंस क्विज का भी आयोजन किया । जिसका संचालन टीजीटी मेडिकल उपेंद्र पाल ने किया। इस क्विज में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के एक-एक प्रतिभागी ने भाग लिया। इस क्विज में टीम ए मनीष, हितेश व मयंक ने प्रथम स्थान। टीम जी के रक्षम, मोहित और करण ने द्वितीय। टीम डी के ध्रुव, तन्वी व प्रियान्जल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व क्विज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को ईनाम भी बांटे। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की क्विज प्रतियोगिताओं में भाग लेने और तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply