पवन कुमार
वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया l जिसमें हिमाचल प्रदेश गृह सुरक्षा विभाग एवं अग्नि शमन विभाग की ओर से बीएड, डीएलएड के प्रशिक्षुओं एवं वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को प्राकृतिक एवं कृत्रिमीक आपदा के समय किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखना है, व जान माल के नुकसान को कैसे हम कम से कम कर सकते हैं ,के बारे में व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी इस जन चेतना व्याख्यान एवं मॉकड्रिल के माध्यम से दी गई l उन्होंने कालेज के बहुउद्देशीय सभागार में अपने व्याख्यान के माध्यम से भी इस विषय पर विस्तृत सैद्धांतिक जानकारी दी l उसके पश्चात कॉलेज प्रांगण में मॉक ड्रिल प्रस्तुत की गई ,जिसके द्वारा आपदा प्रबंधन की व्यवहारिक सूक्ष्म जानकारी भी विद्यार्थियों को प्रदान की गई l इस जन चेतना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कॉलेज डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा ने बताया कि हिमाचल गृह सुरक्षा विभाग कुठार के कंपनी कमांडर रामकृष्ण ठाकुर एवं अग्नि शमन विभाग कुठार के प्रभारी अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को विस्तार से इस प्रकार की आपदाओं का सामना करने के अलावा अपने को सुरक्षित रखते हुए किस प्रकार से बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए , उसके बारे में रचनात्मक व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की l साथ ही उन्होंने अग्निशमन यंत्रों का कैसे सुरक्षित प्रयोग आपदा के समय में करना चाहिए ,के बारे में भी व्यवहारिक जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदान की l इस अवसर पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा , कॉलेज एवं स्कूल के स्टाफ ने विभाग से आए हुए सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार की मॉक ड्रिल को समय-समय पर व्यावहारिक रूप प्रदान करने का आग्रह किया l इस अवसर पर फायरमैन मनोज कुमार ,प्लाटून कमांडर महेंद्र कुमार , गृह रक्षक भूपेंद्र कुमार एवं विजेंद्र कुमार के , कॉलेज एवं स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ-साथ वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी , बीएड और डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l
