अर्की
मानव कल्याण समिति अर्की शीघ्र ही अपना वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी। इस संदर्भ में प्रतिभा चयन कमेटी की विशेष बैठक सलाहकार एवं पूर्वप्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी दी कि बैठक में मेघावी विद्यार्थियों की सूची को अन्तिम रूप दिया गया। इस वर्ष सरकारी स्कूलों में तहसील स्तर पर सत्र 2023-24 में जमा दो की परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए अर्की स्कूल की ईशा 483 अंक, द्वितीय स्थान के लिए चंडी के गौरव शर्मा 481 अंक व तृतीय स्थान के लिए दाड़लाघाट की छात्राओं नेहा व भारती 478 अंक तथा इसी तरह मैट्रिक परीक्षा में चंडी स्कूल से राहुल 691 अंक, पंजल स्कूल से भारती 674 अंक व भूमती के मयंक 673 अंक को पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
समिति के प्रथम सचिव रहे स्व० भवेशीराज शर्मा की पुण्य स्मृति में आशा शर्मा द्वारा छात्राओं के लिए घोषित ‘बी०आर०शर्मा मैमोरियल पुरस्कार’ के लिए जमा दो वर्ग में चंडी की मीनाक्षी 477 अंक, मांगू की राशि 476 अंक तथा मैट्रिक वर्ग में कुनिहार की आंचल 668 अंक व धुन्दन की हिमाक्षी 667 अंक को नामित किया गया है। कमेटी के संयोजक ओम प्रकाश शर्मा बताया कि इस सम्बन्ध में दावे व आपत्तियां 20 जनवरी तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि समिति हर वर्ष यह समारोह आयोजित करती है जिसमें अर्की क्षेत्र की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली विभूतियों के अतिरिक्त क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है।
प्रैस सचिव रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि इस बार इस समारोह में बातल निवासी, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पुष्पेंद्र कौशिक, मोहल गांव के जानेमाने मूर्तिकार जगत राम व कोलका के स्वर्ण पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी कुलवंत सिंह को सम्मानित करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। सभी प्रतिभाओं व समिति को सहयोग करने वाले सभी प्रबुद्धजनों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।