अर्की
पूर्व भाजपा महामंत्री अर्की विधानसभा क्षेत्र के मस्त राम शर्मा ने प्रेस को दिए बयान में कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में बजीवन गांव एक पिछड़ा क्षेत्र है यहां एक प्राथमिक पाठशाला के अलावा अन्य सुविधा सरकार द्वारा नहीं दी गई है | ग्राम चुनाड़ से इस ग्राम के लिए एक सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जो की काफी समय से धन उपलब्ध न होने के कारण अधूरा पड़ा है | प्रदेश में भाजपा सरकार गठन पर इस सड़क को सरकारी अधिकार मे लिया गया था तथा इसका एस्टीमेट बनवाकर सरकार से स्वीकृति भी प्राप्त हो गई थी तथा कार्य शुरू कर दिया गया था | इस सड़क के दोनों किनारो से दो ठेकेदारों द्वारा इसे पक्का करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया था | एक किलोमीटर लंबाई में नीचे से सॉलिंग कराई गई थी तथा दूसरे सिरे पर भारी डंगे लगाकर पुलिया बनाने का कार्य शुरू होना था परंतु इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ जाने से मजदूरों को काम बंद कर देना पड़ा और उसके बाद अब यह कार्य बंद ही पड़ा है | जुलाई 2020 को स्थानीय अधिकारियों ने प्रदेश के उच्च अधिकारियों से और धन की मांग की थी | यह सड़क पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में डालकर बजट का प्रावधान भी किया था और कार्य शुरू कर दिया गया था | अधिकारियों को आदेश दिया गए थे कि इस सड़क को शीघ्रता से पक्का करें धन की व्यवस्था सरकार करेगी | परंतु दुर्भाग्य वश कोरोना महामारी के फैल जाने के कारण काम बंद कर देना पड़ा था और इसी बीच विधानसभा चुनाव हो जाने के कारण सरकार ही बदल गई थी और कार्य पूर्ण नहीं हो सका | सरकार से विशेष तौर पर वर्तमान विधायक संजय अवस्थी से अनुरोध किया कि इस सड़क को शीघ्रता से पक्का करवाने की कृपा करेँ।