कुनिहार
आई टी आई दिग्गल में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में संस्थान तथा गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा स्त्रोत व्यक्ति के रूप में गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार के निदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा को आमंत्रित किया गया। संस्था के निदेशक के साथ रमा शर्मा तथा दामिनी ठाकुर ने संस्था की तरफ से कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ रोशन लाल शर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में उपस्थित व्यक्तियों तथा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। संस्थान प्राध्यापक श्यामलाल ,स्टाफ सहित 200 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ रोशन लाल शर्मा द्वारा जो भाषण प्रस्तुत किया गया वो मुख्यत: सड़क सुरक्षा नियमों, सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़ों तथा सड़क सुरक्षा नियमों की अवेहलना, प्राथमिक चिकित्सा तथा नेक व्यक्ति के कर्तव्यों के ऊपर केंद्रित था। डॉ रोशन लाल शर्मा ने बताया कि किस तरह से लोग जिसमें बेहतर युवा शामिल हैं सड़क सुरक्षा नियमों की अवेहलना करके अपने शरीर के हिस्सों तथा अपनी जान से हाथ धो रहे है। उपयुक्त साधनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाओं की दरों, घावों तथा सदमों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थी इस जानकारी को सुनने में अत्याधिक उत्सुकता जाहिर कर रहे थे कि किस तरह इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जाए। इसके उपरांत डॉ रोशन लाल शर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों तथा किस तरह से इन दुर्घटनाओं से बचा जाए, वाहन चलाते समय हेलमेट को इस्तेमाल करने, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करने, गाड़ी चलाने के लिए कम से कम 18 वर्ष की उम्र का होना तथा लाइसेंस बनाने के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नेक व्यक्ति के कर्तव्यों के बारे में बताया गया तथा बच्चों को शपथ दिलाई गई कि यदि रास्ते में किसी दुर्घटनाग्रस व्यक्ति को गंभीर स्थिति में देखे तो सर्वप्रथम उसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करवाई जाए तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर्तव्य समझ कर किया जाए तथा ये जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाए। अंत में संस्थान प्रशासन द्वारा डॉ रोशन लाल शर्मा का बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया गया। विभिन्न गतिविधियों जैसे – भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, नारा लेखन के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया।
