कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में परीक्षा पे चर्चा 2025 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देश द्वारा विद्यालय में 8वें संस्करण परीक्षा पे चर्चा 2025 के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों व् एन सी सी , एन एस एस व् स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों योगा , कविता , चित्रकला , नारा लेखन , पोस्टर मेकिंग , नुकड़ नाटक , भाषण व् मेंटल हेल्थ वर्कशॉप, प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है I जिसमे विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की यह आयोजन कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने में मदद करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया की यह एक ऐसी पहल है जो आदर्श माहौल को बढ़ावा देने के लिए छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से प्रेरित है, जहां हर बच्चे के अनोखे व्यक्तित्व का जश्न मनाया जाता है I विद्यालय अध्यक्षगोपाल शर्मा ने भी बच्चों के लिए परीक्षा से तनाव मुक्त रहने के लिए विद्यालय में किये जा रहे कार्यक्रमों के लिए बधाई दी हे I
