ब्यूरो
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेकेट्री विदित चौधरी 22,23 को आयेंगे हिमाचल नाहन सर्किट हाउस में नाहन शिलाई ओर रेणुका जी ब्लॉक की मीटिंग करेंगे ओर 23 को पांवटा साहिब ओर सिरमौरजिला कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे ज्ञात रहे हाई कमान ने विदित चौधरी ओर चेतन चौहान को हिमाचल की हम जिम्मेवारी सौंपी है जिसके तहत वे हिमाचल के अलग अलग जिलों का दौरा भी कर चुके है और नेताओं ओर कार्यकर्ताओं से भी मिल चुके है