April 30, 2025 2:10 am

माकपा नेता रामकृष्ण शर्मा ने ठेरा के दो भाइयों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त, प्रशासन से की मदद की मांग

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

माकपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वॉर्ड के राम कृष्ण शर्मा ने हाल ही में एक सड़क हादसे,जिसमें पारनू पंचायत के ठेरा गांव के दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई थी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। माकपा नेता ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया है। माकपा नेता ने प्रशासन से मांग की कि परिवार जनों को आर्थिक मदद तुरन्त प्रदान की जाए।जिस से परिवार का पालन पोषण हो सके

Leave a Reply

Recent News

Advertisement