कुनिहार
कुनिहार विकास सभा के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ नागरिक धनीराम तनवर जगदीश ठाकुर भागमल तंवर देवी राम मेहता संतराम बाबूराम तंवर नागेंद्र ठाकुर धर्म सिंह भागमल चौहान सोहनलाल अनिल बिटु दिनेश तनवर नरेश कुमार ज्ञान गर्ग सोहनलाल गर्ग भगवान सिंह युवा मंडल कोठी एवं महिला मंडल ने संयुक्त बयान देकर मांग की है कि जैसा कि आजकल समाचार पत्रों से ज्ञात हो रहा है कि कुनिहार में नया अस्पताल बनाने के लिए किसी उचित स्थान का चयन किया जा रहा है। सभी कोठी निवासियों एवं सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि कोठी घाटी में कुनिहार सपाटु मेन रोड पर करीब 60 साल से खसरा नंबर 418 में 29 बिघा 4 बिशवा शामलात जो शिक्षा विभाग व कुछ स्वास्थ्य विभाग के नाम दर्ज है जिसका जनहित में आज तक किसी भी सरकार ने उपयोग नहीं किया है जबकि यह कोठी गांव की शाम लात भुमी थी कुछ साल पहले यहां पर करीब दो बीघा इसी खसरा में स्वास्थ्य विभाग को देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी फिर इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस भूमि पर अटल आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा की मगर सालों से इस पर कुछ भी नहीं हो रहा है सभी सरकारे इस भूमि को जनहित में इस्तेमाल करने के लिए नाकाम रही है जिस कारण यह सैकड़ो करोड़ों रुपए की भूमि बंजर पड़ी है जबकि कहां जा रहा है कि अस्पताल बनाने के लिए करीब 5 बीघा भूमि चाहिए मगर यह तो 29 बीघा भूमि जो बिल्कुल मेन रोड के साथ मौजूद है जहां पर अस्पताल के साथ-साथ डॉक्टर मेडिकल स्टाफ के लिए क्वार्टर बनाने के लिए भी बहुत जगह है जहां पर जितना बड़ा अस्पताल हर प्रकार की लेबोरेटरी ऑपरेशन थिएटर बना सकती है। अगर सही रूप में प्रदेश सरकार कुनिहार व उसके साथ लगती 20 पंचायतों का भला करना चाहती है तो इसी उचित स्थान पर यह कार्य किया जाए और जो सिवांहा में भी सालों से एनिमल हसबेंडरी के पास बेकार भूमि पड़ी है उसे पर भी कई सालों से जनता मांग करती आ रही है कि वहां पर पॉलिटेक्निक कॉलेज या आई,टी,आई बनाया जाए ताकि यहां के आसपास के करीब दो, तीन सौ गांव है उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। इस मांग को माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी वह माननीय विधायक अवस्थी जी को भी आग्रह सहित भेजा गया ।
