कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत कुनिहार पंचायत के ऊँचा गांव मे क़ृषि विभाग हिमाचल प्रदेश के कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती का बुधवार को समापन हुआ ।इस शिविर में कुनिहार क्षेत्र से करीब 30 किसानो ने भाग लिया व प्राकृतिक खेती करने बारे विभागीय अधिकारियों से जाना ।
तकनीकी प्रबंधक डॉक्टर रजनी वर्धन ने बातचीत में इस दो दिवसीय शिविर की जानकारी देते हुए बताया,कि कुनिहार पंचायत में आयोजित इस शिविर में करीब 30 किसानो ने प्राकृतिक खेती बारे प्रशिक्षण लिया ।
आज की भागम भाग जिदंगी में इंसान रसायनिक युक्त साग सब्ज़ी सहित अन्य उत्पादों के उपयोग से अनेकों बीमारियों से ग्रस्त हो चुका है ।हर्बल खेती से कैसे इन बीमारियों से निजात मिले,शिविर में किसानों को विभागीय प्रशिक्षकों द्वारा अमोल पालेकर खेती में बिना रसायनिक खादों व अन्य रासायनिक उत्पादों को बिना प्रयोग किए घर में देशी गाय के गोबर व गोंच से ही कैसे खाद व कीटनाशक स्प्रे तैयार कर हर्बल खेती की जा सकती है ,के बारे मे स्थानीय किसानो को विस्तृत जानकारी दी गई व किसानों को बीज भी वितरित किया गया ।