कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
उद्यमेने हि सिध्यंती कार्यानी न मनोरथे
अर्थात्
सिर्फ़ इच्छा करने से काम पूरे नहीं होते बल्कि मेहनत करने से ही व्यक्ति के काम पूरे होते है।कुछ इस तरह की मेहनत के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के छात्र विवेक गुप्ता ने ।पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के छात्र विवेक गुप्ता ने भारत मौसम विभाग द्वारा 13-14 जनवरी को भारत मंडप में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर जेएनवी कुनिहार सहित हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
भारत मंडप नई दिल्ली में 14 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की और से विवेक गुप्ता को मोसम विज्ञान के निदेशक व विश्व विज्ञान संगठन के स्थाई प्रतिनिधि डॉ मृत्युंजय महापात्र द्वारा अवार्ड एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
विद्यालय प्राचार्य कृष्ण कांत यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विवेक की इस उपलब्धि पर विद्यालय को गर्व है ।विवेक ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है ।उन्होंने विद्यालय के छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों सहित विवेक के अभिभावकों को बधाई दी व विद्यालय के इस होनहार छात्र जोकि एकेडमी सहित खेलकूद व अन्य सभी गतिविधियों में हमेशा आगे रहता है के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।