अर्की
अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामचंद्र जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर गत रात्रि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अर्की में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री रामलीला क्लब अर्की, हिंदू जागृति मंच तथा मां भगवती संकीर्तन मंडली अर्की के सदस्यों एवं नगर के युवाओं,बुजुर्गों तथा महिलाओं ने भजन संकीर्तन के माध्यम से प्रभु श्री रामचंद्र जी की महिमा का गुणगान किया। राम भक्तों ने भजनों तथा नृत्य के माध्यम से भगवान श्री रामचंद्र जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।