April 29, 2025 6:10 pm

सनवारा टोलप्लाजा पर एनएचएआई के रकतदान शिविर मे 120 लोगो ने किया रकतदान I

[adsforwp id="60"]

पवन कुमार (सोलन)

धर्मपुर

एनएचएआई की और से सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है I सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सनवारा टोलप्लाजा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I रकतदान शिविर मे एनएचएआई के प्रोजेकट डारेकटर आनंद दहिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की I रक्तदान शिविर मे एनएचएआई ग्रील कम्पनी के कर्मचारी ने रकतदान मे भाग लिया I रकतदान एकत्रित टीम के मुखिया डा.हरमनजीत सिह ने बताया की रकत दान के लिए स्वास्थय विभाग की और से नई गाईड लाईन आई है जिसके अनुसार पुरष तीन महिने व महिला चार महिने बाद रक्तदान कर सकते है हर व्यक्ति 18 से 65 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है I शरीर मे रक्तदान करने के बाद 24 से 48 घंटे के अन्दर शरीर से निकला हुआ रक्त पुरा हो जाता है I 120 लोगो द्वारा रक्तदान मे भाग लिया गया I रकतदान शिविर मे महिलाओ ने भी भाग लिया I एनएचएआई के अधिकारी ने कहा की सडक पर हर रोज वाहन चालक नियमो को ताक पर रखकर वाहन चलाते है जिससे सडक पर दुर्घटनाऐ हो रही है I सडक सुरक्षा सप्ताह मे हम शिविर लगाकर लोगो को वाहन नियम के अनुसार चलाने की अपील करते है I ताकि सडक पर दुर्घटनाओ की सख्या कम हो I रकतदान शिविर भी इसका ही भाग है I रकतदान हर आदमी को करना चाहिये जिससे आपका शरीर स्वस्थ रह सके I समाज मे अच्छे समाजिक कार्य करने वालो की सख्या कम नही है आज युवाओ को समाजिक कार्य मे बढचढ कर भाग लेना चाहिये वही युवाओ को नशे जैसी गंदी कुरीतियो को खत्म करने के लिए सभी को एक जुट होना पडेगा तभी इस गंदी कुरीति को रोका जा सकता है I इस अवसर पर आंतल जिन्दल,साहिल उपावल,दिनेश पुनिया,पंकज चरण, ग्रील कम्पनी के प्रोजेकट मैनेजर पंकज,टाटा मामोरियल कैंसर अस्पताल न्यू चंडीगढ के चिकित्सक टीम मे निपेश ,संदेश,प्रयिंका,तजेदर कौर ,संजीव,शुभम मौजुद रहे I

Leave a Reply