April 30, 2025 11:30 am

नेर गांवों में गणतन्त्र दिवस पर किया गया सफाई अभियान

[adsforwp id="60"]

अर्की

रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पलोग के गांवों नेर में रास्ते की साफ सफाई की गई व मंदिर परिसर तक रास्ते को साफ व रास्ते का निर्माण कार्य गांवों के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें समिति प्रधान चेतराम शर्मा की उपस्थिति में कार्य को पूर्ण किया गया। सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा व हेमचन्द व सदस्यों द्वारा सड़क से लेकर माँ मनसा मंदिर तक रास्ते की झाड़ियाँ व रास्ते को दुरुस्त किया गया,व साथ लगते रास्तो की साफ सफ़ाई की गई। समिति प्रधान चेतराम शर्मा ने कहा कि हर दूसरे रविवार को समिति सदस्यों द्वारा गांवों में साफ सफाई व अन्य प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है जिस से गांवों में स्वछता रहे व किसी भी बीमारी के पनपने की संभावना को खत्म किया जा सके । इस अवसर पर मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा,पुनीत शर्मा,उमाशंकर शर्मा, नंद लाल शर्मा,कार्तिक शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply