December 7, 2025 8:48 pm

जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी कमांडेंट का विशेष दौरा

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
जवाहर नवोदय विद्यालय में आज एनसीसी के कमांडेंट का विशेष दौरा हुआ। उनका स्वागत विद्यालय प्राचार्य के. के. यादव एवं ए.एन.ओ. योगेश कुमार पाठक के द्वारा किया गया। विद्यालय प्राचार्य के.के. यादव ने कमांडेंट सर को विद्यालय में संचालित शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात कमांडेंट सर ने विद्यालय का भ्रमण किया और विद्यार्थियों की अनुशासनात्मक व रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।

कमांडेंट सर ने एनसीसी कैडेट्स से संवाद करते हुए उन्हें देश सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान कैडेट्स द्वारा किए जा रहे प्रयासों की कमांडेंट सर द्वारा जानकारी ली गई तथा उसे सराहा गया। कैडेट्स को इसके पश्चात रिफ्रेशमेंट भी दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य यादव ने कमांडेंट सर को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर उनका सम्मान किया। इस स्मरणीय अवसर पर कैडेट्स और संबंधित स्टाफ के साथ कमांडेंट सर की सामूहिक फोटो भी खिंचवाई गई। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अनुशासन, देशभक्ति और समर्पण के महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Advertisement