अर्की
पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम ने 31 मार्च 2025 को बछाली गांव में गश्त के दौरान एक गाड़ी को रोककर चेक किया, जिसमें 20 पेटियां शराब देसी पाई गईं। यह शराब कुल 240 बोतलों के बराबर थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया की
बनिया देवी -ध्यानपुर की तरफ से एक गाड़ी न० एच-64बी-9724 आई *जिसे पुलिस टीम ने रोक कर चैक किया गया तो उसमे शराब मिली जब पूछताछ की तो चैक करने के दौरान बरामद शराब के बारे में कोई भी परमिट / वैध कागजात पुलिस के समक्ष पेश न कर सका। जिस पर पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में सलिप्त गाडी गाड़ी न० एच-64बी-9724 को
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक को बी०एन०एस०एस०, 2023 के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) BNSS के तहत पाबन्द किया गया है। मामले में जांच जारी है और आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।