कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापकों के लिए तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन 1 अप्रैल 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है । जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की विद्यालय में अध्यापकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमे 32 अध्यापक व अध्यापिकाएं भाग ले रहे हैं I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय में नया सत्र आरम्भ होने से पहले हर वर्ष अध्यापकों
के मार्ग दर्शन के लिए प्रतिवर्ष यह सेमिनार आयोजित किया जाता है ताकि अध्यापक शिक्षा के नए तरीकों से अवगत हो सके और शिक्षा में गुणवत्ता ला सके और पढाई के क्षेत्र में नवीनतम व् आधुनिक जानकारी हासिल कर सके I दिनांक 1 अप्रैल 2025 सुबह के सत्र में हरदेव सिंह सेवानिवृत उप शिक्षा निदेशक निरिक्षण जिला सोलन व् सांयकाल सत्र में सतीश शर्मा लेखक सह शिक्षक गणित चंडीगढ़ श्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे I उन्होंने सभी शिक्षकों को छात्रों का नियंत्रण , शिक्षण की गुणवत्ता में स्मार्ट कार्य , अध्यापकों का समाज में भूमिका , शिक्षा की आधुनिक तकनीकों और नए –नए तौर -तरीकों की जानकारी प्रदान की I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने श्रोत व्यक्ति हरदेव सिंह व् श्रोत व्यक्ति सतीश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की यह सेमीनार 3 अप्रैल तक चलेगा जिसमे राज्य और राष्ट्रिय स्तर के अव्वार्ड से सम्मनित श्रोत व्यक्ति अध्यापकों को अपना ज्ञान साँझा करेंगे I इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ,मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व् अन्य सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I
