कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापकों के लिए चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार के दुसरे दिन की जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की विद्यालय में अध्यापकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमे 32 अध्यापक व अध्यापिकाएं इस सेमिनार में भाग ले रहे हैं I दिनांक 2 अप्रैल 2025 सुबह के सत्र में हेम राज गौर प्रधानाचार्य राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती व् इनके साथ सुमन दीदी प्रभारी ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी अर्की श्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे I इन्होने अध्यापकों को ध्यान ,अध्यात्मिक ज्ञान, शान्ति, प्रेम, खुशी, पवित्रता , शक्ति , आत्म विश्लेष्ण आदि सकारातमक विचारों से शिक्षण की गुणवत्ता व् बच्चों के सर्वांगीण विकास सम्बन्धी ज्ञान साँझा किया I सांयकाल सत्र में प्रदीप शर्मा राज्य सतरीय पुरस्कृत राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह श्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे I उन्होंने सभी शिक्षकों को डिजिटल टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर , बच्चों के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा, शिक्ष्ण उदेश्य प्राप्ति के लिए पूरी तरह से समर्पित रहना और उसे दृढ़ता से पूर्ण करने की कोशिश करने सबंधित ज्ञान साँझा किया I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने श्रोत व्यक्ति हेम राज गौर व् श्रोत व्यक्ति सुमन दीदी व् श्रोत व्यक्ति प्रदीप शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ,मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व् अन्य सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I
