सोलन/पवन कुमार सिंघ
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 46 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर की।
गिरफ्तार युवक का नाम रवि कुमार है, जो जालंधर के फिल्लौर तहसील के दयारपुर के सैल कियाणा गांव का निवासी है। उसके पास से 46 ग्राम चिट्टा और 8 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया।
इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग दर्ज किया गया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही, उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।