April 30, 2025 2:20 am

आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर निगम सोलन का सरकारी कार्यालयों में फँसा है करोड़ों रुपया

[adsforwp id="60"]

सोलन

आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर निगम सोलन का करोड़ों रुपया सरकारी कार्यालय में फंसा हुआ है। करीब एक करोड़ 10 लख रुपए के पानी के बिल केवल डीसी ऑफिस सहित सरकारी दफ्तरों के ही पेंडिंग पड़े हुए हैं। वही अगर होल्डिंग्स की बात करे तो करोड़ रुपए नगर निगम ने अभी लेने को है । जिस वजह से नगर निगम की वृत्त स्थिति डगमगा रही है ।कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में नगर निगम अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में असमर्थ हो सकती है भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर निगम सोलन के पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की नगर निगम सोलन का सरकारी दफ्तर से पानी का बिल सहित होल्डिंग लगाने वालों से करोड़ों रुपया लेना बकाया है जिसके चलते नगर निगम सोलन वृत्तीय घाटे में आ रही है उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में नगर निगम को अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में भी दिक्कत होगी उन्होंने कहा की नगर निगम को इस और कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और अपने पेंडिंग पैसे को वापिस लेना चाहिए
उन्होंने कहा byte शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply

Recent News

Advertisement