April 30, 2025 1:47 am

सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मनलोग कलां (रामशहर) में 6 अप्रैल 2025 को 56वें विशाल भंडारा

[adsforwp id="60"]

चंडी/पवन कुमार सिंघ

सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मनलोग कलां (रामशहर) में 6 अप्रैल 2025 को 56वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बाबा जी के पुजारी महेन्द्र सिंह जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सिद्ध जोगी का भंडारा हो रहा है और उन्होंने सभी भगतों से भंडारे में आने का निवेदन किया है।
महेन्द्र जी ने बताया की भंडारे का आयोजन संक्रांत के बाद पहले रविवार को किया जाता है और इसमें दूर-दूर से लोग आते हैं और बाबा जी से अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। स्थानीय सदस्य और रमेश जी ने बताया कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और सिद्ध जोगी जी का गुणगान करते हैं।

भंडारे का विवरण:

– नवरात्रे आरम्भ: रविवार 30 मार्च 2025 से रविवार 6 अप्रैल 2025 तक
– नवमी भण्डारा आरम्भ: रविवार 6 अप्रैल 2025 दोपहर 1.00 बजे से
– बाबा जी का गुणगान: श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल मनलोग कलां द्वारा

आप सभी भक्त जनों से प्रार्थना है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

संपर्क:
सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मन्दिर कमेटी
गुना पर्वत, मनलोग कलाँ, तह. रामशहर (जिला सोलन)
फोन: 70182-23818

Leave a Reply

Recent News

Advertisement