April 30, 2025 3:37 am

कुनिहार के कुनीपुल में पुलिस ने 1 किलोग्राम 21ग्राम अफीम पकड़ी

[adsforwp id="60"]

कुनिहार

कुनिहार के कुनीपुल में पुलिस ने 1 किलोग्राम 21ग्राम अफीम पकड़ी है। यह कार्रवाई मुखवर खास की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को पता चला था कि सरली की तरफ से एक सिल्वर रंग की बैगनार गाड़ी कुनिहार की तरफ आ रही है, जिसका नंबर HP64A-0123 है। गाड़ी को रोकने के बाद, पुलिस ने गाड़ी में बैठे लोगों से उनके नाम और पते पूछे। चालक लेखराज ने बताया कि वह गांव शिवशंकर गढ़ का निवासी है, जबकि उसके साथ बैठे तुलसीराम ने बताया कि वह गांव बनोह का निवासी है। गाड़ी की तलाशी में 1 किलोग्राम 21 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मुकुल शर्मा ने की है।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement