कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापकों के लिए चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार के तीसरे दिन I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय में अध्यापकों के लिए चल रहे सेमिनार के तीसरे दिन 3 अप्रैल 2025 सुबह के सत्र में रोशन लाल शर्मा मेम्बर बाल संरक्ष्ण एवं अधिकार हिमाचल प्रदेश मौजूद रहे I इन्होने अध्यापकों को चाइल्ड राइट्स व् संरक्ष्ण सम्बन्धी व् बच्चों के सर्वांगीण विकास सम्बन्धी ज्ञान साँझा किया I सांयकाल सत्र में गोपाल शर्मा विद्यालय अध्यक्ष श्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे I उन्होंने सभी शिक्षकों कोनै शिक्षा निति से संबधित ज्ञान व् शिक्ष्ण उदेश्य प्राप्ति के लिए पूरी तरह से समर्पित रहना और उसे दृढ़ता से पूर्ण करने की कोशिश करने सबंधित ज्ञान साँझा किया I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने श्रोत व्यक्ति रोशन लाल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ,मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व् अन्य सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I
