अर्की
पीएम श्री रा. उ. मा० वि. चण्डी (अर्की) के तीन छात्रों नितिन, लक्ष्य व ध्रुव ठाकुर ने राष्ट्रीय माध्यमिक मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय द्वारा उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जो विद्यार्थी उत्कृष्ट हैं और जिन्हें माध्यमिक स्तर पर आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है। इन तीनों छात्रों ने कठिन मेहनत व
लग्न से इस उपलब्धि को हासिल किया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इन्हें बधाई दी है। यह न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे चण्डी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही कला अध्यापक देवेंद्र ने डिजास्टर मैनेजमेंट के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं के प्रति विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से बचाव सम्बंधी जानकारी बच्चों से सांझा की । आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने हेतु विद्यार्थियों द्वारा झाड़ियों को काटा गया ताकि भविष्य में आगजनी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। इस इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।