April 30, 2025 3:36 am

भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन के चुनाव 9 अप्रैल को अर्की विश्राम गृह में होंगे ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन के समस्त यूनिट अध्यक्ष वा उनकी कार्यकारिणी तथा समस्त सदस्यों (पुराने/नए) सभी को सहर्ष सूचित किया जाता है कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 09 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की के प्रांगण/सभागार में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर पर्यवेक्षक तथा मुख्यत भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा की उपस्थिति में होना निश्चित हुआ है । अतः आप सभी प्रबुद्ध बंधुजन एवं संघ के वरिष्ठ स्तंभों से निवेदन है कि निश्चित तिथि , समय व स्थान पर पहुंच कर बैठक की शोभा भी बढ़ाएं और अपने बहुमूल्य सुझाव भी साझा करें ताकि अनमोल रत्नों से सुसज्जित जिला सोलन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जा सके। अति आवश्यक निवेदन समझें। मीटिंग के पश्चात सभी के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
नोट: हर यूनिट अध्यक्ष से निवेदन है कि कम से कम 20-20 सदस्य बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें यदि अधिक भी हों तो हाजरी स्वीकार्य है। 8 अप्रैल 2 बजे तक अपनी अपनी यूनिट की संख्या सूचित करने की कृपा करें ताकि व्यवस्था में सहयोग मिल सके।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement