शिमला
समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए मैत्री संस्था ने IGMC शिमला के कैंसर वार्ड और कैंसर पीड़ित श्रीमती रोशनी को गोद लिया हुआ है। इसी कड़ी में, विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) के उपलक्ष्य में आज IGMC शिमला में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रोशनी को आवश्यक चिकित्सा एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की गई। साथ ही, अस्पताल में भर्ती कैंसर मरीजों को फल, जूस और बिस्कुट वितरित किए गए, जिससे उन्हें पोषण और ऊर्जा मिल सके।
संस्था की अध्यक्ष ममता गोयल ने इस अवसर पर कहा, “सेवा, संवेदना और सहयोग ही किसी समाज की सच्ची पहचान होते हैं। मैत्री संस्था ने कैंसर वार्ड और एक कैंसर पीड़ित को गोद लेकर यह संकल्प लिया है कि हम उनकी हरसंभव मदद करेंगे, ताकि वे बेहतर इलाज और देखभाल प्राप्त कर सकें।”
यह सेवा कार्यक्रम दोपहर 2 बजे IGMC शिमला में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के स्वयंसेवकों के साथ कई समाजसेवियों ने भाग लिया।